झुंझुनू : वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार प्रात 11 बजे विधानसभा में भजन लाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश किया, जिसमें 1 लाख से ज्यादा नौकरियों का ऐलान, हर महीने 150 यूनिट फ्री बिजली की भी घोषणा। राइजिंग राजस्थान के बाद आज पेश बजट की थीम सरकार ने ‘ग्रीन थीम बजट’ तय की है। खासतौर पर आज पेश बजट में रिन्यूएबल एनर्जी, रूरल डेवलपमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर फोकस रहा है। वित्त मंत्री ने बजट में
हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 10-10 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए जाने का ऐलान किया है जिससे हर विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास हो सकेगा। उन्होने बजट में फारेस्ट डेवलपमेंट के लिए 27,854 करोड़ के ग्रीन बजट का ऐलान कर इसके तहत 10 करोड़ पौधे लगाए जाने का प्रस्ताव रखा है, जिससे राजस्थान हरा-भरा हो सके। वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि मुख्यमंत्री आरोग्य आयुष मां योजना का दायरा बढ़ेगा। साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि में अब हर साल 9000 रुपये मिलने से संबंधित हर व्यक्ति को लाभ होगा।