कोटपूतली ): बुधवार को आये राजस्थान के वार्षिक बजट 2025-26 पर प्रतिक्रिया देते हुये पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने कहा कि इस बजट में किसानों से लेकर प्रत्येक वर्ग के हाथ खाली है। बजट पूर्णतया: निराशा से भरा हुआ है। कृषि एवं कृषक हितों को पूरी तरह से नजर अंदाज किया गया है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में एमएसपी पर बाजरे की खरीद का वादा किया था, जो कि पूरी तरह नदारद है। फसलों की खरीद, खराबे एवं प्रोत्साहन की कोई योजना नहीं है। महज किसान सम्मान निधि के नाम पर मूर्ख बनाने का प्रयास किया गया है। ईआरसीपी परियोजना हमेशा की तरह बजट से नदारद है। बजट में कोटपूतली के हाथ भी खाली है। डीजे कोर्ट नवगठित जिले में कहां खोला जायेगा यह स्पष्ट नहीं किया गया है।
3/related/default