जयपुर (अतुल जैन): मुरलीपुरा स्कीम श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर में राष्ट्र गौरव, संत शिरोमणि आचार्य 108 श्री विद्यासागर जी का प्रथम समाधि दिवस भक्तिभाव पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम 18 फरवरी 2025 को सायंकाल आरती के पश्चात मनाया गया। कार्यक्रम में भक्तामर के 48 श्लोकों का रिद्धि सिद्धि मंत्रों के साथ पाठ कर दीप प्रज्वलन के माध्यम से आचार्य श्री को विनयांजलि अर्पित की गई। मंदिर प्रबंध समिति के महामंत्री नीरज जैन ने कार्यक्रम की जानकारी दी। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मचंद जैन, कोषाध्यक्ष पंकज जैन, सुधीर जैन, सुरेश चंद जैन, श्री महावीर महिला मंडल मुरलीपुरा की सचिव मंजू सोगानी, कोषाध्यक्ष शशि जैन, महिला मंडल पूर्व अध्यक्ष विधा देवी गोधा सहित मुरलीपुरा जैन समाज के अन्य गणमान्य स्त्री पुरुष उपस्थित रहे।
श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर मुरलीपुरा में भक्तामर पाठ और दीप प्रज्वलन, आचार्य श्री विद्यासागरजी के प्रथम समाधि दिवस पर विशेष कार्यक्रम
By -
February 19, 2025
0
Tags: