*यूनानी पैथी के प्रति लोगों में जागरुकता की कमी: अल्वी*
*सरकार
जयपुर : जगतपुरा रोड, खोह नागोरियान स्थित राजपुताना यूनानी मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर में यूनानी डे एवं नव आगंतुक स्टूडेंट्स की सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में यूनानी पैथी से जुड़े विशेषज्ञ, स्टूडेंट्स, वरिष्ठजन आदि शामिल हुए। वहीं सभी ने यूनानी पैथी के उद्भव, विकास एवं चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए इसके लिए समर्पित भाव से कार्य करने का सभी से आह्वान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान यूनानी निदेशालय के डायरेक्टर एवं राजपुताना यूनानी मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्र डॉ.मनमोहन खींची ने अपने कई अनुभव साझा करते हुए यूनानी पैथी को व्यवहारिक रूप से अपनाने पर बल दिया। वहीं संस्थान के सचिव जाकिर गुडएज एवं प्रशासनिक अधिकारी अनीस अहमद अल्वी ने कहा कि यूनानी पैथी से सभी जटिल बीमारियों का इलाज संभव है। इस पैथी के प्रति लोगों में जागरुकता की कमी है। सरकार को इस ओर ध्यान देकर इसके विकास पर महत्ती भूमिका का निर्वहन करना होगा। इस पैथी से इलाज में किसी प्रकार की कोई नकारात्मकता नहीं आती है, देरी संभव हैं, किंतु इलाज स्थायी रूप से होता है। वहीं राजपुताना यूनानी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, जयपुर के प्रिंसिपल प्रोफेसर शफीक अहमद नकवी व डॉ.शब्बीर ने हकीम अजमल खान के व्यक्तित्व एवं उनके आयुर्वेद, यूनानी पद्धति को दिए गए योगदान पर विस्तार से व्याख्यान दिए।