बजट में जुरहरा को मिली बस स्टैंड की बडी सौगात: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकर बांटी मिठाई

AYUSH ANTIMA
By -
0


जुरहरा/डीग ): बुधवार को प्रदेश के बजट में जुरहरा क़स्बे के लिए बहुप्रतीक्षित बस स्टैंड की घोषणा होने से जुरहरा कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गई। क़स्बे में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अस्थाई बस स्टैंड पर एकत्रित होकर ढोल नगाड़े बजवाकर खुशी का इजहार किया साथ ही मिठाई बांटकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व कामां विधायक नौक्षम चौधरी का आभार जताया। इस मौके पर गजेंदर जाट, राहुल सोनी, नितिन खंडेलवाल उपसरपंच, प्रमोद खंडेलवाल पेप्सी वाले, अजय शर्मा, दीपक वाधवा, लेखराज फागना, हेमंत जैन, सुन्दर भास्कर, नेतराम चंदन, रोशन उपसरपंच, हिमांशु शर्मा, हितेश खंडेलवाल, कवि जाट व सय्यम जैन सहित काफी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि जुरहरा कस्बे में लंबे समय से स्थाई बस स्टैंड का अभाव बना हुआ है जिसके लिए जुरहरा कस्बेवासियों के द्वारा मांग की जाती रही है। स्थाई बस स्टैंड नहीं होने से बसों का ठहराव कामां-पुन्हाना मुख्य रोड पर होता है जिससे जहां रोड पर जाम की समस्या बनी रहती है वहीं सवारियों के साथ दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। पंजाब केसरी जुरहरा के द्वारा काफी बार इस समस्या को उठाया जा चुका है। बस स्टैंड की घोषणा को जुरहरा के लिए एक बड़ी सौगात माना जा रहा है इससे जुरहरा के विकास में काफी सहयोग मिलेगा।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!