झुंझुनू/ब्यावर (श्रीराम इंदौरिया): राजस्थान की सबसे बहुचर्चित, देशभक्ति से परिपूर्ण गुढ़ागोडजी में संपl क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। जिसमें व सैनी, वीरपाल शेखावत, सूबेदार नंद देव पोषणा, सनम बाई जी, सूबेदार आजाद सिंह वर्ल्ड रिकॉर्डर (जो कि चार बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं), कैप्टन सीताराम धीवा, नेमीचंद चेयरमैन, रामावतार दायमा, कुरडा राम जाखड़, पवन शर्मा, दयानंद कुमावत, ओम प्रकाश महला, जले सिंह बुगालिया, हवलदार अशोक कुमार यादव, जो कि कोच की भूमिका निभा रहे हैं और संदीप खाखिल यह भी कोच है। फिल्म का मुहूर्त शॉर्ट अभिनेत्री इशिका जैन पर फिल्माया गया, जो देशभक्ति से परिपूर्ण था। इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक क्षितिज कुमार, निर्माता ममता जैन एवं पूरी टीम उपस्थित रही। फिल्म का कैमरा वर्क पीएम डुडी ने संभाला। सभी ने मुहूर्त शाट पर भारत माता की जय बोलकर फिल्म की विधिवत शुरुआत की। स्थानीय समाजसेवी गोपी किशन सोनी ने पूरी फिल्म की टीम की लोकेशन एवं शूटिंग की शानदार व्यवस्था की। पारसदीप प्रोडक्शन इनका हृदय से धन्यवाद अदा करता है और इस तरह से राजस्थानी फिल्मों को मददगार मिलते रहे तो निश्चित रूप से राजस्थानी फिल्में विश्व पटल पर अपना नाम अंकित करायेंगी।
3/related/default