जयपुर: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को दिल्ली में नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पदभार संभालने पर बधाई दी और उनके यशस्वी कार्यकाल की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। दिया कुमारी ने अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डबल इंजन की भाजपा सरकार लोक-कल्याणकारी नीतियों के साथ समग्र विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नई सरकार दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाएगी। इस दौरान दिया कुमारी ने अन्य नव नियुक्त मंत्रियों को भी बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दिल्ली में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में की शिरकत
By -
February 20, 2025
0
Tags: