जुरहरा/डीग : गत दिनों जुरहरा थाना क्षेत्र के ग्राम बमनवाडी में एक युवक मंजीत सिंह को गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी पूरन सिंह को जुरहरा थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पूरन सिंह के द्वारा अपनी भाभी को भी गोली मारी गई थी, जिसका जयपुर एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने अपनी भाभी परमजीत कौर व मंजीत सिंह के बीच अवैध सम्बन्धों की बात कही है। जुरहरा थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि 14 फरवरी को ग्राम बमनवाडी में आरोपी पूरन सिंह पुत्र दिलीप सिंह जाति रायसिक्ख निवासी ग्राम बमनवाडी थाना जुरहरा द्वारा अपनी सगी भाभी परमजीत कौर पत्नि जलेसिंह व गांव के ही एक अन्य व्यक्ति मंजीत सिंह पुत्र मुखत्यार सिंह जाति रायसिक्ख निवासी ग्राम बमनवाडी थाना जुरहरा को देशी कट्टा से गोली मार दी थी, जिसमें मंजीत सिंह की मृत्यु हो गई थी एवं परमजीत कौर गम्भीर रूप से घायल होकर वर्तमान में एसएमएस, जयपुर में उपचाराधीन चल रही है। उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पूरन सिंह पुत्र दिलीप सिंह जाति रासयिक्ख निवासी ग्राम बमनवाडी थाना जुरहरा को सोमवार 17 फरवरी को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में मृतक मंजीत सिंह का अपनी भाभी से अवैध सम्बन्ध होना बताया है। आरोपी पूरन सिंह को मंगलवार को अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया गया है।
भाभी के साथ अवैध सम्बन्ध के शक में युवक की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
By -
February 18, 2025
0
Tags: