अलवर: जिले के खेडली उप जिला अस्पताल में डॉक्टर के अभाव में मरीजों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते अस्पताल में मरीजों की लम्बी कतारें दिखाई पड़ती है। अस्पताल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ और एक सर्जन की आवश्यकता है। खेड़ली उप जिला अस्पताल में रोजाना लगभग एक हजार से बारह सौ के करीब मरीज आते है। इसके साथ खांसी, जुकाम, बुखार, डायरिया के मरीज भी भारी संख्या में आते हैं।
*उप जिला अस्पताल में 35 तरह की जांच, 575 तरह की दवाओं की उपलब्धता*
खेड़ली कस्बे सहित क्षेत्र का एकमात्र उप जिला अस्पताल को महिला रोग विशेषज्ञ तथा एक सर्जन की दरकार है। गौरतलब है कि खेड़ली उप जिला अस्पताल में क्रमौन्नत तो हो गया लेकिन करीब दस साल से महिला रोग विशेषज्ञ तथा सर्जन का अभाव होने से प्रसव अनुपात गिरता जा रहा है, वहीं लोगों को सर्जन नहीं होने से आपरेशन सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है। इस संबंध में उप जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ.अंकित जेटली ने बताया कि इन दिनों सर्दी के बाद गर्मी की शुरुआत हुई है, जिससे मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है, प्रतिदिन एक हजार से बारह सौ मरीजों की ओपीडी हो रही है। सुविधाओं के तौर पर 35 तरह की जांच तथा 575 तरह की दवाओं की उपलब्धता मौजूद है।