दौसा (गोवर्धन लाल वर्मा): बिजली बचाओ का नारा हो रहा खोखला साबित। जयपुर आगरा बाईपास पर स्थित सिविल लाइन में जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण दिनभर रोड लाइट जलती रही। दिनभर बिजली जलने से बिजली की व्यर्थ में खपत हो रही है, जिसका अप्रत्यक्ष रूप से जनता पर ही भार पड़ता है। जिम्मेदारों की लापरवाही से रोजाना सरकार को मोटी चपत लग रही है।
3/related/default