पिलानी : श्रीकृष्ण गौशाला लीखवा में राजेंद्र सिंह, विशन सिंह, जितेंद्र सिंह शेखावत ने अपनी माताजी स्वर्गीय श्रीमती प्रेमदेवी शेखावत धर्मपत्नी लक्ष्मण सिंह शेखावत लीखवा के निधन पर उनके एकादशा पर गौशाला में पधारकर गौसेवा की व गायों के लिए सौ क्विंटल चारा व अनाज के लिए नगदी चालीस हजार रुपए का सहयोग कर नवाचार करते हुए समाज के समक्ष नया उदाहरण पेश किया है। गौशाला अध्यक्ष कैलाश व्यास लीखवा ने भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये कदम गौसेवा के लिए समाज में मील पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर राकेश सांगवान, चंद्र नारोलिया, राजपाल वर्मा, ललित सैन, गौशाला समिति के पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे। गौशाला समिति ने भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त किया।
3/related/default