पिलानी ): बिरला स्कूल, पिलानी में सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा मोबाइल लत के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति समाज को जागरूक करना था। रैली बिरला स्कूल, पिलानी से प्रारंभ होकर विद्या विहार नगर पालिका, मुख्य बाजार, निहाली चौक और भगत सिंह चौक से होते हुए बिरला स्कूल पिलानी के गेट 2 पर संपन्न हुई। इस दौरान विद्यार्थियों ने मोबाइल लत से जुड़ी विभिन्न समस्याओं जैसे मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव, एकाग्रता में कमी, शारीरिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव, अभिभावक एवं बालकों के संबंध में दूरी, नैतिक मूल्यों के क्षरण के प्रति सचेत करना आदि पर जोर देते हुए नारे लगाए और पोस्टर प्रदर्शित किए। इस आयोजन में विद्यालय के प्रतिष्ठित शिक्षकों ने अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम का समन्वय मनोज उपाध्याय के निर्देशन में मयंक तिवारी, एस.सेन गुप्ता, पीयूष पांडेय, सोनिरिका कृष्णियाँ और अनिल कुमार ने भी अपनी उपस्थिति से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस रैली को स्थानीय निवासियों और बाजार में मौजूद लोगों ने खूब सराहा। कई लोग विद्यार्थियों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए इस महत्वपूर्ण संदेश को समाज तक पहुँचाने की आवश्यकता पर बल दिया। विद्यालय के प्राचार्य धीरेंद्र सिंह एवं प्रधानाध्यापक एसपी आनंद (डे विंग सीनियर) ने इस अवसर पर कहा कि आने वाले समय में भी इस प्रकार के जागरूकता अभियानों का आयोजन किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को सामाजिक मुद्दों से जोड़कर एक जिम्मेदार नागरिक बनाया जा सके।
मोबाइल लत के प्रति जागरूकता के लिए बिरला स्कूल, पिलानी के सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा रैली का आयोजन
By -
February 21, 2025
0
Tags: