अंतर विभागीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली  अनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन शुक्रवार को डिप्टी सीएमएचओ (प.क.) डॉ.जयभगवान यादव की अध्यक्षता में किया गया। राज्य स्तरीय प्रशिक्षक पंकज जंगम एवं जिला स्तरीय प्रशिक्षक रविकांत जांगिड़ द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। डिप्टी सीएमएचओ (प.क.) डॉ.जयभगवान यादव ने कहा कि अनीमिया मुक्त राजस्थान सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिसकी शुरूआत 29 जनवरी 2019 को की गई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य जिले में कोई भी बच्चा, किशोर-किशोरी व गर्भवती महिला खून की कमी की बीमारी से ग्रस्त ना हो। राज्य स्तरीय प्रशिक्षक पंकज जंगम ने बताया कि बच्चों व गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोलियां वितरण करने के साथ-साथ शाला दर्पण एवं पीसीटीएस में समय अनुसार रिपोर्टिंग की जाये तथा अधिकारियों द्वारा समय-समय पर इसकी मॉनिटरिंग की जाये। माह में एक बार इसकी बैठक आवश्यक रूप से आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि 06 माह से 59 माह के छोटे बच्चों को आईएफए की सिरप आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दी जायेगी। इसी तरह 6 से 9 वर्ष तक के विद्यालय जाने वाले बच्चों को विद्यालय में तथा विद्यालय ना जाने वाले बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गुलाबी गोली दी जायेगी। 10 से 19 वर्ष तक के विद्यालय जाने वाले बच्चों को विद्यालय में तथा विद्यालय ना जाने वाले बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नीली गोली दी जायेगी। जिला स्तरीय प्रशिक्षक रविकांत जांगिड़ ने कहा कि जिले को अनीमिया मुक्त करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कार्यक्रम के बारे में उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को विभाग की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। इसके लिये चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग को मिलकर कार्य करना है। महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक सतपाल यादव ने बताया कि आयरन सिरप 06 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में दी जायेगी। साथ ही गर्भवती व धात्री महिलाओं को अनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान से लाभान्वित किया जायेगा। समस्त कायों की रिपोर्टिंग भी समय पर संबंधित सॉफ्टवेयर पर की जायेगी। इस दौरान बीसीएमओ, बीपीओ, बीएनओ, शिक्षा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी व सीएमएचओ स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!