अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के अध्यक्ष तोलाराम मारू की कुशलक्षेम पूछने आये पूर्व न्यायाधिपति एचआर पवार, राजस्थान हाईकोर्ट के डबल एजी राजेश जी एवं अन्य विशिष्टजन

AYUSH ANTIMA
By -
0
श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर: अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार तोलाराम मारू लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहे है। जिन्होंने एम्स के अलावा विभिन्न जिलों से चिकित्सा कराई लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। अब सरदार शहर के आरके हॉस्पिटल मे दवा लेने से धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।आरके हॉस्पिटल की समस्त व्यवस्थाओ को सुचारू करने वाले डॉ.साहब के बड़े भाई पंकज मारू है। इसके अलावा सीताराम सेन, सुनील कुमार स्वामी, मुबारक बिश्ती, शोएब खान, शंकरलाल सेन आदि की सेवाएं प्रशंसनीय रहती हैं।
राजस्थान हाईकोर्ट मे रहे न्यायाधिपति एचआर पवार साहब भी मिलने आये, जिन्होंने  अपने सेवाकाल में राजस्थान हाईकोर्ट मे अनेको एतिहासिक फैसले भी किये। राजस्थान हाईकोर्ट के डबल एजी राजेश कुमार साहब जोधपुर से श्रीडूंगरगढ़ तोलाराम मारू की कुशलक्षेम पूछने आये। इसी दिन राजस्थान तथा हरियाणा के विशिष्टजनों का भी आना हुआ। राजस्थान पुलिस सेवा मे सीआईरहे डालूराम नोहर से चलकर आये। हरियाणा प्रदेश में सामाजिक सेवा मे निरन्तर रहने वाले जगतपाल सिह चोटाला भी श्रीडूंगरगढ़ पधारे। सभी ने आत्मीयता दर्शाते हुए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इसके अलावा अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी कुशलक्षेम पूछने आए। तोलाराम मारू के सुपुत्र वरिष्ठ अधिवक्ता ललित कुमार मारू श्रीडूंगरगढ़ ने सभी का आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि तोलाराम मारू पत्रकार के ज्येष्ठ पुत्र शंकर लाल मारू भी जिला एवं सेशन न्यायाधीश के पद पर कार्यरत है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!