सूरजगढ : मुंशीफ़ कोर्ट भूमि आवंटन को लेकर अभिभाषक संघ सूरजगढ़ द्वारा दिए जा रहे दिन-रात के अनिश्चितकालीन धरने के 306वें दिन भी वकीलों ने सभी न्यायिक कार्यों का पूर्णतया बहिष्कार कर पेन डाउन कर जारी रखा है, जिसे खुला समर्थन देने के लिए यमुना जल समझौता संघर्ष समिति लाल चौक से कॉमरेड बजरंग सिंह बराला ने अपनी टीम के साथ धरनास्थल पहुंचकर खुला समर्थन देते हुए कहा कि सरकार को आमजन की सुविधा के मध्यनजर अभिभाषक संघ सूरजगढ़ को मुंशीफ़ कोर्ट हेतु भूमि का आवंटन अविलंब कर देना चाहिए ताकि आम जनता को न्याय संबंधी सभी सुविधा एक ही छत के नीचे मुहैया हो सके। मंगलवार को अभिभाषक संघ अध्यक्ष सोमवीर खीचड़, सचिव अभिषेक सेवदा, मदन सिंह राठौड़, हवासिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह तंवर, अजय जडेजा, राकेश वर्मा, शिवराज सिंह राठौड़, सुरेश दानोदिया, मनोज डीग्रवाल, दीपक सैनी, अनिल शर्मा, पीयूष शर्मा, प्रदीप शर्मा, कृष्णपाल, कैलाश शर्मा, पवन कुमावत, सुनील शर्मा, जितेंद्र सिंह, रामेश्वर दयाल, संदीप मान, अमित शर्मा, नीतिराज, प्रदीप तूंदवाल, राजेश योगी, भारतभूषण शर्मा, संजू तंवर, अमित राव, संदीप राव, बलवान मुंशी इत्यादि वकीलों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों ने धरने में उपस्थिति दर्ज कराई।
यमुना जल समझौता संघर्ष समिति ने भी अभिभाषक संघ सूरजगढ़ को दिया समर्थन
By -
February 18, 2025
0
Tags: