पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों में गिरावट का

AYUSH ANTIMA
By -
0

एक समय था जब रात को पौने नौ बजे एक मधुर आवाज सुनने के लिए लोग रेडियो के कान लगा लेते थे। वह आवाज थी यह आकाशवाणी है, अब आप देवकीनंदन पांडे से समाचार सुनिए, तत्पश्चात सुबह अखबार का इंतजार होता था। खबरों का विश्लेषण गांव की चौपाल पर होने के साथ ही खबरो की विश्वसनीयता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह खबर अखबार में छपी है।‌ समय ने करवट बदली, इलैक्ट्रोनिक मिडिया का दौर आया। सबसे पहले सबसे तेज प्रवृत्ति ने पत्रकारिता के मूल्यों को ताक पर छोड़ दिया। रही सही कसर देश में फैले यूट्यूब के मकड़जाल ने पूरी कर दी। ऐसी पत्रकारिता करने के लिए एक बढिया मोबाइल और एक माउथ पीस हो गया। ऐसे महानुभावों ने जगह बना ली, जिनका पत्रकारिता से कोई सरोकार नहीं रह गया। गृह जिले झुंझुनूं की बात करें तो एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर यही लगता है कि पत्रकारिता के मापदंड अर्थ के नीचे दबकर गौण हो गये है। यूट्यूब ने उन मूल्यों को दफन कर दिया, जो राजस्थान के पत्रकारिता के भीष्म पितामह पंडित झाबरमल शर्मा ने पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों को कायम रखते हुए अंग्रेजी हुकूमत से टकरा गये थे। प्रिन्ट मिडिया को लेकर सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने मापदंड निर्धारित कर रखे हैं कि बिना आरएनआई नंबर बिना किसी भी समाचार पत्र का प्रकाशन नहीं हो सकता लेकिन जब इन यूट्यूबर के कथित पत्रकारों से पूछा जाता है तो यह किसी प्रतिष्ठित अखबार का नाम ले लेते हैं, जबकि उनका उस अखबार से दूर का रिश्ता ही नहीं रहता, जैसा कि जो विडियो वायरल हो रहा है, उसमें स्पष्ट जाहिर हो रहा है। इन कथित पत्रकारों को स्थानीय प्रशासन भी शह देता है, जिसके कारण इनके हौसले बुलंद है और पत्रकारिता की आड़ में अपनी दुकानदारी बसूखी चला रहे हैं। यूट्यूब चैनल चलाए लेकिन पत्रकारिता के मूल्यों को तो जीवंत रहने दें न कि पत्रकारिता के मूल्यों को रसातल में ले जाने में अहम भूमिका निभाएं। इसके लिए सरकार को भी इन यूट्यूब चैनलों को लेकर एक गाइडलाइन जारी करने की जरूरत है क्योंकि देश के सुदृढ़ व मजबूत लोकतंत्र के लिए पत्रकारिता एक मजबूत स्तंभ के रूप में जाना जाता है। पत्रकारिता वह सेतु है, जो सरकार व आमजन में संवाद के रुप में जाना जाता है। यह वह आईना है, जो सरकार की जन कल्याणकारी नितियों को जनता के समक्ष रखना व उनकी कमजोरियों को सरकार के संज्ञान में लाने में महती भूमिका अदा करता है लेकिन इस आइने को इन यूट्यूबरो ने धूमिल कर दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!