कोटपूतली ): कस्बे के आजाद चौक स्थित तहसील परिसर में नगर परिषद द्वारा लगाई गई हाई मास्क लाईट के पोल में करंट से दो गौवंश की मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि उक्त लाईट लगभग डेढ़-दो माह से खराब पड़ी थी। वार्ड पार्षद आनंद सैनी व मीनू बंसल ने इसकी शिकायत अनेक बार नगर परिषद में दर्ज भी करवाई परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई। विगत बुधवार रात्रि को बारिश आने के कारण पोल में करंट आ रहा था, जिससे करन्ट लग जाने से दो गौवंश की मृत्यु हो गई। गनीमत यह रही कि उक्त हादसा रात्रि के समय हुआ वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। यहाँ उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय समेत अन्य कार्यालय होने के चलते लोगों की आवाजाही रहती है एवं पास में ही वकील व स्टाम्प विक्रेता भी बैठते है। आसपास के लोगों ने नगर परिषद के कर्मचारियों को उक्त हादसे की सूचना दी है।
उपखण्ड कार्यालय में लगे हाई मास्क लाईट के पोल में दौड़ा करंट: करंट से दो गौवंश की मृत्यु
By -
February 20, 2025
0
Tags: