बहरोड़ : राजस्थान के सबसे बड़े प्रतिष्ठित व प्रमाणिक पत्रकार संगठन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के जिला संयोजक महेश जांगिड़ को कोटपूतली-बहरोड जिले का प्रदेश नेतृत्व ने नियुक्त किया है। आपको बता दें कि महेश जांगिड़ को जिले में नवीन कार्यकारिणी के गठन को लेकर संयोजक नियुक्त किया गया है। यह नवीन कार्यकारिणी का गठन कर प्रदेश अध्यक्ष संजय सैनी, प्रदेश महासचिव सुरेश पारीक, जिला कलेक्टर, उपायुक्त श्रम विभाग व पीआरओ को रिपोर्ट देंगे, साथ हीं संयोजक बने जांगिड़ ने बताया हमारी लोकतांत्रिक शासन-व्यवस्था के चार स्तंभ हैं। विधान पालिका यानी संसद, कार्य पालिका यानी सरकार, न्याय पालिका यानी अदालत और खबर पालिका यानी अखबार और टीवी-रेडियो चैनल इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारिता को हम एक नया आयाम देंगे तथा सत्य के साथ सदैव संगठन खड़ा रहेगा। महेश जांगिड़ की नियुक्ति पर सीनियर पत्रकार सतपाल यादव, रिप्लेस यादव, गुलाबचंद प्रजापत एवं समस्त साथियों ने हर्ष व्यक्त किया और शुभकामनाएं दी।
महेश जांगिड़ बने जर्नलिस्टस एसोसिएशन आफ राजस्थान जार के कोटपूतली-बहरोड जिले के जिला संयोजक
By -
February 21, 2025
0
Tags: