नारायणपुर: क्षेत्र के यात्रियों को जयपुर जाने के लिए मिलने वाली सुविधाजनक रोडवेज बस सेवा अचानक बंद हो जाने से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नारायणपुर से जयपुर के लिए दो बसें संचालित हो रही थीं, जो पिछले एक सप्ताह से बंद हैं। एक बस चतरपुरा से जयपुर जाती थी, जबकि दूसरी खरखड़ी कला से जयपुर पहुंचती थी। स्थानीय लोगों के अनुसार ये बसें कई वर्षों से चल रही थीं, जिससे ग्रामीणों को बड़ी सहूलियत मिलती थी। मरीजों को दिखाने से लेकर अन्य जरूरी कार्यों के लिए लोग आसानी से जयपुर जाकर शाम तक वापस लौट आते थे। अब ये बसें बंद होने से यात्रियों को निजी वाहनों और महंगे साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इस समस्या पर नाराजगी जताते हुए जल्द से जल्द बस सेवा बहाल करने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर बस सेवा शुरू नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। वहीं, इस मामले में यूनिट प्रभारी हिमांशु का कहना है कि बसों का संचालन कम आमदनी और स्टाफ की कमी के कारण बंद किया गया है।
जयपुर जाने वाली रोडवेज बस सेवा ठप, यात्रियों को भारी परेशानी
By -
February 19, 2025
0
Tags: