अजमेर: अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन का आयोजन राजस्थान के अजमेर में किया गया, जिसमें कांग्रेस नेताओं ने प्रमुख रूप से भाग लिया। उद्घाटन समारोह में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य महेंद्र सिंह रलावता ने किन्नर गद्दीपति सलोनी बाई और पंच पटेलों का सम्मान किया। रलावता ने सलोनी बाई और पंच पटेलों को शाल ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। इसके अलावा उन्होंने सलोनी बाई को शगुन भेंटकर सम्मेलन की सफलता की शुभकामनाएं दीं और आश्वासन दिया कि वे महासम्मेलन में हर संभव सहयोग देने के लिए तत्पर रहेंगे।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिवकुमार बंसल, पार्षद गजेंद्र सिंह रलावता, अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व जिला अध्यक्ष अब्दुल रशीद, पप्पू कुरैशी, ओबीसी विभाग के शहर अध्यक्ष सतीश वर्मा, शक्ति सिंह रलावता, नौरत तुनवाल, कमरुद्दीन, अकरम कुरैशी, अहमद हुसैन, एम्युनल आशीश रौमी और सुमेर सिंह सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
महासम्मेलन ने किन्नर समाज को एक मंच पर लाकर उन्हें सम्मानित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रखा। कांग्रेस पार्टी द्वारा उठाया गया यह कदम किन्नर समुदाय के प्रति सकारात्मक संदेश देता है एवं समाज में उनकी स्थिति को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास को दर्शाता है। कांग्रेस नेताओं ने इस मौके पर किन्नर समाज के कल्याण और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता भी जताई। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य किन्नर समाज के लोगों को उनके अधिकारों से अवगत कराना और समाज में उनकी प्रतिष्ठा को बढ़ावा देना था। इस आयोजन के माध्यम से सहयोग और समर्थन की भावना को मजबूत किया गया, जिससे समाज में एकता और समरसता का संदेश फैल सके।