झुंझुनू (): बजट को लेकर पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने देश की भ्रष्टाचार, भूखमरी व पत्रकारिता को लेकर आंकड़ों के साथ सरकार को घेरने के साथ ही राजस्थान के बजट में पिलानी विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी पर सरकार को घेरते हुए उस जनमानस का अपमान बताया, जिसके कारण विधानसभा में बोलने का समय मिल रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी व बिजली आम आदमी की मूलभूत आवश्यकता होती है। यमुना जल को लेकर झुंझुनूं को ही नहीं बल्कि पूरे शेखावाटी के साथ धोखा किया है। पिलानी विधानसभा में पीने के पानी से त्रस्त आमजन की पीड़ा को सरकार के समक्ष रखते हुए कहा कि कुंभाराम लिफ्ट परियोजना को लेकर सहमति बनी थी व संबंधित मंत्री ने पिलानी में बैठक के दौरान प्रस्ताव भेजने को कहा था, उसके बावजूद बजट में इस मुद्दे पर एक शब्द भी नहीं कहा गया। उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य को लेकर भी एक भी प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र की घोषणा न करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। पिलानी विधानसभा क्षेत्र में आमजन की आजीविका कृषि पर ही आधारित है लेकिन पर्याप्त बिजली आपूर्ति न होने से फसल बर्बाद हो जाती है। इसके साथ ही पिछले बजट में सौ सूखे कुओं को दुबारा रिचार्ज करने की घोषणा हुई थी लेकिन आज तक एक भी कुआं इस कार्य के लिए चिन्हित नहीं किया गया। पिलानी विधानसभा के साथ सौतेले व्यवहार को लेकर पितराम काला बहुत ही नाराज़ दिखे और इस बजट पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी की गई, जो कि उस जनादेश का अपमान है, जिन्होंने मुझे चुनकर विधानसभा में भेजा है ।
पिलानी विधानसभा की बजट में अनदेखी पर गरजे विधायक पितराम सिंह काला
By -
February 20, 2025
0
Tags: