कोटपूतली ): पुलिस मुख्यालय द्वारा कारागृह की सघन चैकिंग एवं कारागृह में अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु निर्देश दिये गये है। जिस पर गुरूवार को जयपुर रेंज आईजी अजयपाल लाम्बा, एसपी राजन दुष्यन्त के निर्देशन एवं एएसपी वैभव शर्मा के सुपरविजन में गुरूवार को एसडीएम बृजेश चोधरी की मौजूदगी में डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक के नेतृत्व में कोटपूतली थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा, सरूण्ड थानाधिकारी बाबूलाल मीणा, पनियाला थानाधिकारी मोहर सिंह व महिला थाना कोटपूतली द्वारा मय जाप्ता के समुचित पुलिस बल के साथ मिलकर टीमें गठित कर उपकारागृह का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल की गहनता से तलाशी ली गई। जेल में बंद विचाराधीन बंदियों से वार्ता की गई। जेल में बंदियों के रहने के लिये बनी बैरिक्स एवं परिसर की सघन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान कोई प्रतिबंधित सामग्री नहीं मिली एवं ना ही कोई आपत्तिनजक वस्तु मिली। भविष्य में भी समय-समय पर नियमित रुप से जेल की चैकिंग की जाती रहेगी।
चैकिंग के दौरान नहीं मिली कोई प्रतिबंधित सामग्री व आपत्तिनजक वस्तु
By -
February 20, 2025
0
Tags: