खैरथल-तिजारा: शहर के स्थानीय पाटन मेवान विद्यालय में प्रधानाचार्य, स्टाफ एवं ग्रामवासियों ने राज्य स्तर पर इन्सपायर्ड अवार्ड में चयनित छात्र गौरव पुत्र सुनील कुमार का सम्मान किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मंगतूराम, फतेह चन्द, कुसुम मीणा, सुमन रावत, गायत्री शर्मा, ओमप्रकाश जाट, मनीषा कुमारी, राजेश कुमार, रामजीलाल, सुन्दर लाल, गजेन्द्र सिंह, पूजा, नितिन कुमार, संजीव कुमार, मुनेन्द्र अनिल कुमार, हामीद खां, इरशाद, फतेह मोहम्मद (समाजसेवी), नन्दगम गुम्रा, मनीराम, भमरसिह (पंच) आदि उपस्थित रहें ।
राज्य स्तर पर इन्सपायर्ड अवार्ड में चयनित छात्र गौरव का हुआ सम्मान
By -
February 21, 2025
0
Tags: