अलवर: जिले के खेड़ली कस्बे की बदतर साफ़ सफाई व्यवस्था तथा सार्वजनिक शौचालयो की बेहत खराब की शिकायतों पर खेड़ली नगर पालिका अध्यक्ष संजय गीजगढिया ने कमान संभाल ली है तथा अधिशाषी अधिकारी सहित कार्मिकों को खेड़ली कस्बे की बदतर सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। जिसके बाद पुराने श्मशान घाट, अनाज मंडी गेट, पुरानी अनाज मंडी, कठूमर रोड़, हरिजन बस्ती सहित अनेक स्थानों पर बने शौचालय की बदतर सफाई व्यवस्था को देखते हुए प्रेशर सिस्टम से साफ़ सफाई करायीं गई। वहीं इस संबंध में पालिकाध्यक्ष संजय गीजगढिया ने बताया कि नगर पालिका ईओ सहित वार्ड पार्षदों को साथ लेकर विभिन्न वार्डो में औचक सफाई का निरीक्षण किया जाएगा तथा मौके पर लापरवाही तथा अव्यवस्था मिलने पर संबंधित सफाई कर्मचारी तथा जमादार के खिलाफ कार्रवाई की जावेगी। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से कस्बे के सुलभ शौचालय और सार्वजनिक मूत्रालय की स्थिति बहुत खराब थी, जिसके चलते मोदी के स्वच्छता अभियान की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही थी। अब यह देखना होगा कि यह स्वच्छता अभियान लगातार जारी रहता है या फिर दिखावा मात्र बन के रह जाता है।
चेयरमैन ने संभाली सफाई व्यवस्था की कमान: खेड़ली कस्बे की साफ-सफाई की मिल रही शिकायतों के बाद शुरू किया औचक निरीक्षण
By -
February 20, 2025
0
Tags: