आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करते हुये उन्हें राहत पहुँचायें: जिला कलक्टर

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली : कस्बे के पंचायत समिति के वीसी कक्ष में गुरूवार को जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। जिसमें 24 से अधिक प्रकरण प्राप्त हुये। जिनमें व्यक्तिश: सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिये। जनसुनवाई में सडक़, पेयजल, अतिक्रमण, भूमि विवाद, अवैध निर्माण कार्य, पेंशन, पुलिस, पट्टा, चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग से सम्बंधित विभिन्न परिवेदनाओं का संज्ञान लेते हुये जिला कलक्टर ने संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी और सम्बंधित विभागों से फीडबैक लेकर समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने परिवादी को की गई कार्यवाही से अवगत कराते हुये गुणवत्तापूर्ण प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने आम रास्तों पर अतिक्रमण, भूमि पैमाईश के कारण आपसी विवाद, आवासीय क्षेत्रों में अतिक्रमण के मामलों में पुलिस सहायता लेकर अंतिम रूप से समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, सीएमओ, मुख्यमंत्री जनसुनवाई प्रकोष्ठ एवं जनसुनवाईयों में प्राप्त होने वाले प्रकरणों का त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित करें। अधिकारी प्रकरणों को लेकर ना बैठे, अपने क्षेत्राधिकार में नहीं होने पर उच्च स्तर पर संपर्क कर निपटायें, अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर परिवादी से व्यक्तिगत संपर्क करते हुए एवरेज डिस्पोजल टाईम में सुधार करें एवं जिले कि रैंकिंग को बेहतर करें। उन्होंने कहा कि परीवादों का संतोषजनक व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें, जिससे कि परिवादी को बार बार कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़े। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि 30 दिनों से अधिक समय से लंबित प्रकरणों की पूरी जानकारी वाजिब कारण सहित प्रस्तुत करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बजट 2025-26 में जिले के संबंध में कि गई घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु उपयुक्त भूमि को चिन्हित करते हुये आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं एवं विभागीय योजनाओं की पात्रता के आधार पर आमजन को सभी अधिकारी स्वप्रेरित होकर लाभान्वित करें। इस दौरान एडीएम ओमप्रकाश सहारण, एसडीएम बृजेश कुमार, नीमराणा एएसपी शालिनी राज, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, तहसीलदार रामधन गुर्जर सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!