मालपुरा/टोंक (श्रीराम इंदौरिया): युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केन्द्र व माय भारत टोंक के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के निर्देशानुसार पीपलू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। मालपुरा ब्लॉक के पुरुष वर्ग के कबड्डी में स्वामी विवेकानन्द क्लब मालपुरा उपविजेता रहा, वहीं महिला वर्ग की रस्साकस्सी प्रतियोगिता में सावित्री बाई फूले युवती मण्डल मालपुरा उपविजेता, पुरूष वर्ग 100 मीटर दौड़ में लक्की नायक द्वितीय स्थान, महिला वर्ग 200 मीटर दौड़ में गोलमा शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
माय भारत टोंक स्वयंसेवक नरेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में मालपुरा ब्लॉक के खिलाड़ीयों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कबड्डी कप्तान दीपक गुर्जर, उपकप्तान कुशल खटीक, रस्साकशी कप्तान रितिका वर्मा, दौड़ प्रतियोगिता में उपविजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, साथ ही सभी को हार्दिक बधाई देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।