*रामगढ़ के थोकदारबास में पंचायत परिसीमन का मामला: आकोशित ग्रामीणों ने गांव में विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्
अलवर: रामगढ़ पंचायत समिति के मुबारिकपुर कस्बे के पास थोकदारबास गांव के आकोशित ग्रामीणों ने पंचायत के परिसीमन के विरोध में मंगलवार को गांव में ही विरोध प्रदर्शन किया। उसके पश्चात दोपहर बाद सभी ग्रामीणों ने रामगढ़ एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद की अनुपस्थिति में रीडर जीतू सैनी को ज्ञापन सौंपा। उपसरपंच गुरविंदर सिंह ने बताया कि मुबारिकपुर के सीमावर्ती गांव थोकदारबास को पंचायत के परिसीमन में मुबारिकपुर पंचायत से थोकदारबास गांव को हटा दिया गया है। उपखंड स्तर पर पंचायत का परिसीमन किया गया जिसकी प्रतिलिपि सभी के पास पहुंच गई, जिसमें मुबारिकपुर से थोकदारबास गांव को हटाकर दीदार ग्राम पंचायत में जोड़ा गया है। थोकदारबास गांव के ग्रामीणों को इस पंचायत में जोड़ने पर विपरीत पड़ रहा है। बरसों पुर्व मुबारिकपुर ग्राम पंचायत का गठन होने पर थोकदारबास गांव मुबारिकपुर में ही जुड़ा हुआ है लेकिन अब पंचायत के परिसीमन में उसको दूर फेंक दिया गया। थोकदारबास गांव में करीबन 1200 मतदाता है और 2000 के करीबन आबादी है। सभी ग्रामीणों को दीदार ग्राम पंचायत में जुड़ने पर भारी आक्रोश है। यदि पंचायत मुबारिकपुर में ही थोकदारबास गांव को नहीं जोड़ा गया तो मजबूरन ग्रामीणों को आंदोलन करना पड़ेगा। ग्रामीण विधायक से लेकर संसद तक इस मुद्दे को लेकर जाएंगे और पंचायत के परिसीमन में बदलाव करवाएंगे। इस मौके पर गुरविंदर सिंह उप सरपंच, हनीफ खान, नारायण हाजी कल्लू, योगेश, रूपचंद, बुद्धिलाल, नरेश, जयसिंह ज्ञापन के दौरान इत्यादि मौजूद रहे।