भामाशाह ने स्कुल भवन के लिए दान की भूमि

AYUSH ANTIMA
By -
0

नारायणपुर: कस्बे की ज्ञानसिंह की ढाणी में संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को आखिरकार भवन निर्माण के लिए अपनी भूमि मिल गई। अब तक यह विद्यालय स्थान की कमी के कारण बावड़ी की भूमि पर संचालित हो रहा था, जिससे इसके विकास में बाधाएँ आ रही थीं। मंगलवार को ज्ञानसिंह की ढाणी निवासी भामाशाह कौशल्या देवी पत्नी गणपत गुर्जर ने शिक्षा के उत्थान के लिए एक सराहनीय कदम उठाते हुए करीब 3.54 बिस्वा भूमि विद्यालय के नाम दान कर दी। यह प्रक्रिया तहसीलदार अनिल कुमार की उपस्थिति में विद्यालय के प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार गुर्जर के जरिये संपन्न हुई। तहसीलदार ने भी इस नेक कार्य को प्राथमिकता देते हुए मात्र 10 मिनट में भूमि की रजिस्ट्री पूरी कर दी। विद्यालय में भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध न होने के कारण लंबे समय से विकास कार्यों के लिए बजट स्वीकृत नहीं हो पा रहा था। अब जब विद्यालय को भवन निर्माण के लिए भूमि मिल गई है, तो जल्द ही नया स्कूल भवन बनने की संभावना है, जिससे छात्रों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। विद्यालय के लिए भूमि दान करने पर स्थानीय ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने भामाशाह कौशल्या देवी का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और इस पुण्य कार्य के लिए आभार जताया। ग्रामीणों का कहना है कि उनका यह योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अनमोल उपहार है और इससे क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!