अलवर: जिला कलेक्टर डॉ.आर्तिका शुक्ला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी ब्लॉक और उपखंड अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मौजूद सभी एसडीएम और अन्य अधिकारियों को जिला कलेक्टर ने अपने-अपने क्षेत्र में सख्त मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए, साथ ही पेयजल की समस्या को खुद हैंडल करने की बात कही। इसके अलावा सभी विकास अधिकारियों को अपनी 3- 3 ग्राम पंचायत में मिनी खेल स्टेडियम बनाने के लिए भी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को बड़े स्पष्ट रूप से कहा कि जिले में प्रत्येक अधिकारी के समक्ष जो भी समस्या आती हैं, उसका शीघ्रता से निस्तारण करने का प्रयास करें। जिला कलेक्टर अधिकारियों की साप्ताहिक रिपोर्ट की बैठक ले रही थी। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक के दौरान एडीएम प्रथम मुकेश कायथवाल, एडीएम द्वितीय योगेश कुमार डांगुर और सहायक जिला कलेक्टर सुनीता यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
3/related/default