कोटपूतली ): जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ हर एक पात्र तक पहुँचाना सुनिश्चित करें। उन्होंंने केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा की। जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल के बारे में विस्तार से समीक्षा की एवं आमजन के परिवादों और संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों पर चर्चा करते हुये कहा की अधिकारी जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिये प्राथमिकता के साथ कार्य करें। जिला कलक्टर ने अधिकारियों से जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा कर योजना के तहत चल रहे सर्वे के कार्य को अच्छे से करने व इसके उचित प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये। ताकि सरकार की मंशानुरूप हर पात्र को योजना का लाभ मिल सकें। उन्होंने स्वामित्व योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुये योजना के तहत वितरण किये गये पट्टों को डिजिटलीकरण के तहत ई-पंचायत पोर्टल पर दर्ज करने को कहा। उन्होंने स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित साफ सफाई करवाने, घर-घर से कचरा संग्रहण की उचित व्यवस्था करवाने, सार्वजनिक स्थानों पर कचरा संग्रहण नहीं करने हेतु पाबंद करने, सामुदायिक शौचालयों एवं पिंक टॉयलेट्स एवं विद्यालयों व आंगनबाड़ी के शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये। साथ ही ग्रामीण ईलाकों के सौंदर्यीकरण करने हेतु आवश्यक प्रयास व दिशा निर्देशों की पालना पूर्ण करने को कहा। उन्होंने सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर संबंधित टेंडर फर्म को नोटिस जारी करते हुये पाबंद करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को सार्वजनिक स्थानों, सरकारी भवनों व अन्य क्षेत्रों में सफाई अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिये। साथ ही ठोस और गीले कचरे के पृथक्करण को सुनिश्चित करने, नियमित सफाई की निगरानी करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा की जिले में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जाये एवं आमजन को भी जागरूक किया जायें। उन्होंने मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना सहित अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की जिले में प्रगति की समीक्षा करते हुये आवश्यक निर्देश प्रदान किये। उन्होंने सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा। बैठक में नगर परिषद एवं नगर पालिका के प्रमुख प्रोजेक्ट्स की समीक्षा भी की गई और कार्यों में तेजी लाने पर विशेष जोर दिया गया। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये सामूहिक प्रयास करें और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता बनाये रखें। उन्होंने विशेष रूप से आधारभूत आवश्यकताओं से जुड़ी योजनाओं जैसे स्वच्छता, आवास, जल आपूर्ति और संपर्क पोर्टल पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इस दौरान एडीएम ओमप्रकाश सहारण, एसडीएम बृजेश कुमार, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, जिले के समस्त अधिशाषी अधिकारी (ईओ) व विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
3/related/default