करौली (श्रीराम इंदौरिया): गुरुवार को शाम 5:55 बजे दूरभाष के माध्यम से सोनू माली द्वारा सूचना मिली कि पातरी डंगरिया में एक 10-12 साल का बालक डूब गया है, जिसकी सूचना पाकर 6.15 बजे सिविल डिफेंस के जवान सिविल डिफेंस इंचार्ज प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे, जहां घटना का जायजा लिया। सिविल डिफेंस इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बताया कि पंकज माली पुत्र दिनेश माली टायर से नहाते समय तलैया में डूब गया। जिसको ढूंढने के लिए तुरंत प्रभाव से सिविल डिफेंस के जवान तलैया में कूदकर 25 मिनट के सर्च ऑपरेशन के बाद बालक को तलाई से बाहर निकाल लिया गया। तलाई से बाहर निकालकर बालक को सीपीआर दिया गया लेकिन कोई हलचल नहीं होने के बाद पुलिस प्रशासन को सुपुर्द कर राजकीय अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल सिविल डिफेंस के जवान अखलाक, बृजभूषण, फरमान, जयदेव, पुष्पेंद्र, बालकृष्ण मौजूद रहे।
3/related/default