झुंझुनूं : अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी संपत्त चुड़ैलावाला के असामयिक निधन होने जाने से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन अग्रवाल समाज व चुड़ेलावाला परिवार की ओर से अग्रसेन भवन में हुआ। जिसमें उपस्थित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों, शहरवासियों ने उपस्थित होकर अपने श्रद्धासुमन संपत चुड़ैलावाला को अर्पित कर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। इस मौके पर विधायक राजेंद्र भांबू, जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज मील, तहसीलदार महेंद्र मूंड समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि संपत्त चुड़ैलावाला, वो व्यक्तित्व था, जो हर परिस्थिति से डटकर मुकाबला करते थे, उन्होंने जिस भी संस्था का दायित्व संभाला, उस संस्था को बुलंदियों तक पहुंचाने में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता। वे आज भी शहरवासियों के दिलों में जिंदा है और रहेंगे क्योंकि वे अपने जीवन के हर पल को जीते थे और उनके जीवन से यही संदेश मिलता भी है कि जीवन का हर पल महत्वपूर्ण है। उसे दूसरों की तरह नहीं, बल्कि अपनी तरह से जीना चाहिए। इस मौके पर वक्ताओं ने संपत्त चुड़ैलावाला के साथ बिताए अपने संस्मरणों और यादों को ताजा किया। इस दौरान ना केवल वक्ताओं की, बल्कि उपस्थित लोगों की आंखें भी नम हो गई। इस मौके पर प्रोफेसर डॉ.अतुल अग्रवाल, शिक्षाविद् एवं जीवेम समूह के चेयरमैन डॉ.दिलीप मोदी, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष सत्यदेव दड़िया, सीए जीम्मी मोदी, विपिन राणासरिया, निरंजन सिंह जानूं, कैलाशचंद्र सिंघानिया, जिला गौ सेवा समिति के अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता भोड़कीवाला, महाराजा अग्रसेन शिक्षा एवं जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट श्रवण केजड़ीवाल, आदर्श बाल निकेतन स्कूल झुंझुनूं के सचिव परमेश्वर हलवाई, अग्रवाल समाज समिति के सचिव शिवचरण हलवाई, झुंझुनूं नागरिक मंच के संयोजक उमाशंकर महमिया, चूणा चौक विकास समिति के अध्यक्ष शिवचरण पुरोहित, मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष हरिश तुलस्यान, वरिष्ठ सीए पवन केडिया, श्री गोपाल गौशाला के अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया एवं श्रीमती सपना राणासरिया आदि ने संपत्त चुड़ैलावाला के व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए अपने साथ ही यादों को साझा किया। इस मौके पर श्री गोपाल गौशाला झुंझुनूं, अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं, सेठ मोतीलाल शिक्षण संस्थान पूर्व छात्र समिति, आदर्श बाल निकेतन सी सै स्कूल, श्रीश्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान, माई झुंझुनूं डॉट कॉम, लघु उद्योग भारती झुंझुनूं, आल इंडिया जर्नलिस्ट एंड मास मीडिया फैडरेशन, झुंझुनूं नागरिक मंच झुंझुनूं, गौड़ ब्राह्मण महासभा झुंझुनूं, चूणा चौक विकास समिति झुंझुनूं, विप्र फाउंडेशन झुंझुनूं, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, लॉयंस क्लब झुंझुनूं, महाराजा अग्रसेन शिक्षा एवं जन कल्याण ट्रस्ट, लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट, श्री गल्ला व्यापार संघ झुंझुनूं, जिला गौ सेवा समिति झुंझुनूं, इस्कॉन मंदिर, सुनिल पाटोदिया वेलफेयर फाउंडेशन आदि के शोक संदेश पत्र भी श्रद्धांजलि सभा में पढे गए। श्रद्धांजलि सभा का संचालन डॉ.डीएन तुलस्यान ने किया। इस मौके पर संपत्त चुड़ैलावाला परिवार से उनकी धर्मपत्नी शकुंतला देवी के अलावा भाई भगवती प्रसाद, आनंदी लाल, पवन कुमार, पुत्र आशीष एवं अंकित चुड़ैलावाला समेत अन्य सदस्य मौजूद थे। चुड़ैलावाला परिवार की तरफ से एडवोकेट मुकेश अग्रवाल ने सभी का आभार जताया और कहा कि चुड़ैलावाला उनके परिवार के ऐसे सदस्य थे, जिनके खड़े रहने मात्र से पूरे परिवार को शक्ति मिल जाती थी। परिवार को यह क्षति हमेशा रहेगी। इस अवसर पर समिति सचिव शिवचरण हलवाई, कोषाध्यक्ष राजेश केजड़ीवाल, भवन इंचार्ज अजीत राणासरिया एवं समाज के पीआरओ डॉ.डीएन तुलस्यान सहित अग्रवाल समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
*चार सालों से अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संपत्त चुड़ैलावाला*
श्रद्धांजलि सभा में डॉ.डीएन तुलस्यान ने बताया कि चुड़ैलावाला अग्रवाल समाज के वर्तमान में चार वर्षों से अध्यक्ष एवं पूर्व में भी दो वर्ष अध्यक्ष रहे, वे विभिन्न संस्थाओं से जुड़े रहे। चुड़ैलावाला मारवाड़ी युवा मंच व श्री गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष रह चुके थे। महावीर इंटरनेशनल एवं जेसी क्लब के संस्थापक सदस्यों में चुड़ैलावाला का नाम रहा है। झुंझुनूं पुलिस की ओर से उन्हें सीएलजी का सदस्य बनाया गया था। इसके अलावा श्री गोपाल गौशाला, महाराजा अग्रसेन शिक्षा एवं जन कल्याण ट्रस्ट, जिला अग्रवाल सम्मेलन, झुंझुनूं प्रगति संघ झुंझुनू, आदर्श बाल निकेतन स्कूल एलुमनी, सेठ मोतीलाल कॉलेज एलुमनी एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था सहित विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे।
*बाहर से भी पहुंचे श्रद्धांजलि देने के लिए*
श्रद्धांजलि सभा में ना केवल झुंझुनूं मुख्यालय के, बल्कि झुंझुनूं जिले के कई कस्बों से चुड़ैलावाला से संपर्क रखने वाले लोग पहुंचे। खासकर देश के अलग—अलग जगहों से अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष रवि अग्रवाल, कपिल लखोटिया, वर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टड़, उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुनीष अग्रवाल, सेवाराम गुप्ता सूरजगढ़, विश्वंभर पूनिया, पुरुषोत्तम खाजपुरिया प्रमुख है। जो अलग—अलग शहरों से झुंझुनूं पहुंचे और श्रद्धांजलि सभा में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।