अजमेर: उद्योगपति गौतम अदाणी ने अजमेर शरीफ स्थित 11वीं सदी के सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में 'चादर' चढ़ाई। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी प्रीति अदाणी, भाई राजेश अडानी और उनकी पत्नी शिलिन भी मौजूद रहीं। हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने गौतम अदाणी को "ग्लोबल पीस अवार्ड" से सम्मानित किया, जो उनके नेतृत्व, योगदान और परोपकारी पहलों की सराहना के रूप में दिया गया। चिश्ती ने एक बयान में कहा, "हजरत ख्वाजा गरीब नवाज ने सार्वभौमिक प्रेम, मानवता की सेवा और शांति का संदेश दिया। गौतम अडानी और उनका परिवार इन सिद्धांतों को अपनाते हुए लाखों लोगों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि गौतम अदाणी ने अजमेर शरीफ में मिली दुआओं के प्रति गहरी कृतज्ञता और श्रद्धा व्यक्त की तथा नैतिक नेतृत्व और सामाजिक उत्तरदायित्व में आध्यात्मिक मूल्यों के महत्व पर जोर दिया। अदाणी परिवार की ओर से विशेष शाकाहारी लंगर भी तैयार कराया गया और सैकड़ों लोगों को दरगाह में परोसा गया। इस यात्रा का समापन विशेष दुआ-ए-खैर के साथ हुआ, जिसमें भारत की प्रगति, वैश्विक सद्भाव और सामूहिक समृद्धि की कामना की गई।
अदाणी ने अजमेर दरगाह में चढ़ाई चादर, साथ में पत्नी भी रहीं मौजूद व भाई व भाई की पत्नी
By -
February 16, 2025
0
Tags: