अलवर: पिछले 2 माह से ठेकेदार के द्वारा सफाई कर्मचारियों को मजदूरी नहीं देने के चलते क्षेत्र के मजदूर धरने पर बैठ गए हैं। मालाखेड़ा नगर पालिका की सफाई कर्मियों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा उन्हें दो माह से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा, जिसके चलते उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनका आरोप है कि 16 माह से पीएफ भी ठेकेदार द्वारा उनको नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सफाई व्यवस्था ठप्प होने के चलते नगर पालिका में नर्क जैसे हालात बन सकते हैं। सफाई मजदूरों का कहना है उन्हें 2 महीने से मानदेय नहीं मिल रहा, जिससे रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। विरोध प्रदर्शन के चलते मालाखेड़ा नगर पालिका के मुख्य द्वार पर महिला पुरुष सफाई कर्मियों के द्वारा धरना प्रदर्शन दिया गया तथा अपना विरोध प्रकट किया गया। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी को भी कई बार अवगत कराने के बाद समस्या जस की तस बनी हुई है। इस मौके पर विश्राम, लिछमा, मीरा, अनीता, रोशन पूजा, सोनू, विमला, लक्ष्मी सहित अन्य सफाईकर्मी भी मौजूद रहे। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से इस बाबत जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था, उनसे संपर्क नहीं हो पाया। इससे पूर्व भी अध्यक्ष के होते हुए सफाई कर्मियों को इनका मानदेय नहीं मिला था। जहां परेशानी हुई थी और इन्होंने सफाई बंद कर दी थी, बाद में ठेकेदार ने आकर भुगतान किया तब सफाई शुरू हुई।
3/related/default