श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ को लेकर पोस्टर विमोचन

AYUSH ANTIMA
By -
0


सीकर : टोडी माधोपुरा, सीकर में श्री बालाजी रामानुज सिद्धपीठ धाम में संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व श्रीमद्जगतगुरु श्री रामानुजाचार्य महंत स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के सानिध्य में पोस्टर विमोचन किया गया। इस पावन अवसर पर धर्म प्रेमियों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। कथा महोत्सव में श्रद्धालु को श्रीमद्भागवत महापुराण के दिव्य प्रसंगों का रसपान करवाया जाएगा। यह आयोजन आध्यात्मिक भक्तिभाव से ओत-प्रोत रहेगा। इस आयोजन को लेकर महंत अवधेश आचार्य जी महाराज ने बताया की यह पोस्टर का विमोचन हर ढाणी गांव शहर में किया जाएगा और पीले चावल वितरण कर निमंत्रण भी दिए जाएंगे। सभी इस आयोजन में आकर श्रीमद्भागवत गीता महापुराण का रसपान करें और टोडी माधोपुर बालाजी धाम में पधारकर भगवान बालाजी महाराज का आशीर्वाद ग्रहण करें। इस सप्त दिवसीय आयोजन में आने को श्रद्धालु साधु संत महानुभाव सनातन प्रेमी उपस्थित होंगे और इस आयोजन में भेरूजी मंदिर टोडी से भाव कलश यात्रा 16 मार्च प्रातःकाल सुबह 9:15 प्रारंभ होगी और बगड़ियों की ढाणी से होते हुए माधोपुर बालाजी धाम तक यात्रा आकर श्रीमद्भागवत गीता महापुराण का आयोजन प्रारंभ होगा। इस पोस्टर विमोचन के आयोजन में घासीराम कुमावत, भगवान राम  कुमावत, प्रभु राम कुमावत, चौथमल कुमावत, रतन लाल मास्टर, तुलसाराम कुमावत, भंवर लाल  कुमावत, बलदेव सिनोलिया, गिरीश खांडल, राजू चौधरी, संदीप कुमावत, शुभम कुमावत, आशीष कुमावत, पूरणमल, नानूराम, किट्टू, नितेश कुमार आदि उपस्थित रहे ।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!