मौसम परिवर्तन से बढ़ी बीमारियां, सीएचसी में मरीजों की भीड़

AYUSH ANTIMA
By -
0

नारायणपुर: इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है, जिससे आमजन की सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। दिन में तेज धूप और गर्मी, जबकि सुबह-शाम ठंडक के कारण लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इसी वजह से आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सीएचसी की ओपीडी में रोजाना 700 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे मरीज को लंबी कतार में लगकर घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या कम होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में सीएचसी में केवल चार चिकित्सक सेवाएं दे रहे हैं, जबकि दो पद अभी भी रिक्त हैं। चिकित्सा प्रभारी डॉ.पूरणमल चौधरी ने बताया कि बदलते मौसम के कारण बुखार, खांसी और जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। चिकित्सकों के अनुसार, तापमान में  उतार-चढ़ाव से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित हो रही है, जिससे वे बीमार हो रहे हैं। सीएचसी में आए मरीजों को चिकित्सकों द्वारा जरूरी परामर्श दिया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि इस मौसम में विशेष सावधानी बरतनी जरूरी है। पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, संतुलित आहार लें और ठंडी-गर्म चीजों के संपर्क में आने से बचें। इसके अलावा, बुखार या खांसी-जुकाम के लक्षण महसूस होने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लें। गांव के लोगों का कहना है कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाना चाहिए। इससे इलाज में देरी नहीं होगी और लोगों को राहत मिलेगी। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से जल्द से जल्द अतिरिक्त डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!