कोटपुतली–बहरोड़ (रमेश बंसल मुन्ना): उपखंड अधिकारी कोटपूतली बृजेश कुमार ने बताया कि फॉर्मर रजिस्ट्री शिविरों के तहत तहसील कोटपूतली में 17 से 19 फरवरी को ग्राम पंचायत कल्याणपुरा कलां एवं 20 से 22 फरवरी को नारहेडा में, तहसील बानसूर में 17 से 19 फरवरी को ग्राम पंचायत माजरा अहीर, बहरोड़ तहसील में 17 से 19 फरवरी को ग्राम पंचायत गंडाला एवं 20 से 22 फरवरी को ग्राम पंचायत महाराजावास में शिविर का आयोजन होगा। इसी प्रकार पावटा तहसील में 17 से 19 फरवरी को ग्राम पंचायत बुचारा एवं 20 से 22 फरवरी को भूरीबडाज, नीमराना तहसील में 17 से 19 फरवरी को बिचपुरी एवं 20 से 22 फरवरी को ग्राम पंचायत फौलादपुर, नारायणपुर तहसील में 17 से 19 फरवरी को ग्रामपंचायत बामनवास और 20 से 22 फरवरी को ग्राम पंचायत नयाबास, विराटनगर तहसील में 17 से 19 फरवरी को ग्राम पंचायत बीलवाड़ी और 20 से 22 फरवरी को ग्राम पंचायत लुहाकना कलां में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर के तृतीय सप्ताह में जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर
By -
February 16, 2025
0
Tags: