बहरोड़: अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) बहरोड़ इकाई कार्यकारिणी की मीटिंग मे जन भावना को देखते हुए अभिभाषक संघ बहरोड़ द्वारा बहरोड़ मे जिला न्यायाधीश न्यायालय खोलने के संबंध मे किये जा रहे धरने एवं भूख हड़ताल के समर्थन में विचार विमर्श किया गया। अभिभाषक संघ बहरोड़ द्वारा किये जा रहे जन-आंदोलन को अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) की बहरोड़ इकाई के पदाधिकारियो ने कोर्ट परिसर मे पहुंचकर अपना पूर्ण समर्थन दिया और अधिवक्ता संघ को आश्वत किया कि ब्राह्मण समाज बहरोड़ आमजन के लिए किये जा रहे इस संघर्ष मे आपके साथ खड़ा रहेगा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव शर्मा के साथ, प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत शर्मा, जिला प्रभारी महेन्द्र शर्मा, संरक्षक रघुपाल शर्मा, सुभाष शर्मा, एडवोकेट राहुल शर्मा, अनिल शर्मा, अजीत शर्मा साथ रहे एवं अभिभाषक संघ की तरफ से भूख हड़ताल पर बैठे अध्यक्ष एडवोकेट नरपाल यादव, देशराज खरेरा, गोपेस सैनी, कृष्ण यादव, रामकुमार यादव, दीपक शर्मा, गुलाब सिंह चौहान, जितेंद्र जांगिड़, प्रवेश यादव, बलवंत यादव, विमेश, जितेंद्र यादव, अनिल यादव उपस्थित रहे।
3/related/default