जयपुर: आडवाणी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मंगलवार को झूलेलाल मंदिर, सेक्टर 11, मालवीय नगर में श्री साईं टेऊँराम जी कीर्तन फाग उत्सव का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष हितेश आडवाणी ने बताया कि दोपहर एक से तीन बजे तक हुए इस उत्सव में भजनों की भक्तिमय प्रस्तुतियां दी गई। इसके साथ ही भगवान की आकर्षक झांकियां सजाई गई। अमरापुर दरबार सन्त हेमन्त प्रेम प्रकाशी ने बताया कि उत्सव में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं ने फूलों की होली के साथ भजनों से भगवान को रिझाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजसिको के पूर्व अध्यक्ष राजीव अरोड़ा, मनोज सेवानी, किशन जेनानी, अनूप टांक, हिमांशु शर्मा, हरीश मेघानी, राजेश टेलानी, सुनीता आडवाणी, कशिश आडवाणी, गीता रामचंदानी, लक्ष्मी सेवकानी, सुरेंद्र नैनावत, मनीष सतवानी, अशोक सेवानी, प्रदीप मेठवानी, सहित अन्य उपस्थित रहे।
3/related/default