स्टूडेंट्स ने प्रस्तुत की शानदार एकल और ग्रुप परफॉर्मेंसेस

AYUSH ANTIMA
By -
0

जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का सात दिवसीय सिल्वर जुबली वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक समारोह एवं स्टूडेंट्स की जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ शुक्रवार को मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, जिसमें इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने नृत्य, नाटक एवं गायन की शानदार प्रस्तुतियां से पूरे माहौल को कल्चरल एक्टिविटीज के रंग में सराबोर कर दिया। गणपति बप्पा मोरया...और ये सफर... सरीखे गानों की प्रस्तुतियां ने कॉलेज की सिल्वर जुबली के सफल सफर की कहानी बयां की। ड्रामा के दौरान ऑडियंस के बीच जाकर डायलॉग डिलीवरी खासा आकर्षण का केंद्र रही, वही थीम बेस्ड ग्रुप डांस परफॉर्मेंसेस के जरिए स्टूडेंट्स ने समाज के ज्वलंत मुद्दों को बखूबी उठाया। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी के चेयरपर्सन डॉ.एम.एल. स्वर्णकार और सीनियर एडवोकेट संजय झावर शामिल हुए। आयोजन में एसकेआईटी कॉलेज के अध्यक्ष सुरजाराम मील, निदेशक जयपाल मील, निदेशक-शैक्षणिक प्रोफेसर एस.एल. सुराणा, प्राचार्य-प्रो.रमेश कुमार पचार, वाईस चेयरमैन अनिल बाफना, फाउंडर डायरेक्टर के.आर.बगड़िया समेत अन्य गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित हुए। समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती पूजन से हुआ और जयपाल मील ने अतिथियों का अभिनन्दन किया तथा प्रो.एस.एल.सुराणा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। अतिथियों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ, अतिथियों ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन प्रवाह टीम के अभिनंदन एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!