सीकर टोडी माधोपुरा बालाजी मंदिर से महाकुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं का एक दल रवाना हुआ। महंत श्री अवधेशाचार्य जी महाराज ने भगवा झंडा लहराकर यात्रा को शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन कर धार्मिक उत्साह व्यक्त किया। यात्रा के दौरान श्रद्धालु गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे। टोडी माधोपुरा बालाजी मंदिर के महंत अवधेशाचार्य जी महाराज ने बताया कि 144 साल बाद यह कुम्भ स्नान आया है, इसमें सभी श्रद्धालुओं को जाकर भगवान के महान कुंभ में जाकर जीवन की यात्रा की मंगल कामना करनी चाहिए, क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहे। लोगों में महाकुंभ को लेकर गहरी श्रद्धा व उत्साह देखने को मिला। इस दौरान यात्रा को रवाना करने के समय घासी लाल, भगवाना राम, तुलसीराम, राजू, गणेश, प्रभु, भंवर लाल, राम रतन, संदीप कुमावत, नंदलाल कुमावत, आशीष, विकास कुमावत, शुभम कुमावत, उमेश कुमावत, सचिन कुमावत आदि उपस्थित रहे।
टोडी माधोपुरा बालाजी मंदिर से महाकुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं की बस रवाना
By -
February 21, 2025
0
Tags: