मांसपेशीय दुर्विकास (Muscular Dsytrophy) पीड़ित विशेष योग्यजन इलेक्ट्रिक व्हील चेयर के लिए कर सकेंगे आवेदन: अंतिम तिथि 20 फरवरी

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनूं : मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा बजट घोषणा 2024-25 की घोषणा संख्या 93 (2)/24-25 की अनुपालना में मांसपेशीय दुर्विकास (Muscular Dsytrophy) पीड़ित विशेष योग्यजन को इलेक्ट्रिक व्हील चेयर क्रय हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध करवायी जायेगी, जिस हेतु निदेशालय विशेष योग्यजन, राज. जयपुर द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके हैं। विभाग के उप निदेशक, डॉ.पवन पूनिया ने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत राजस्थान राज्य के हर आयु के मूल निवासी किसी भी प्रकार के मांसपेशीय दुर्विकास (Muscular Dsytrophy) से ग्रसित विशिष्ठ विकलांगता पीला अथवा नीला (Yellow and Blue UDID) दिव्यांग प्रमाण पत्र धारक विशेष योग्यजन को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। जिले के ऐसे दिव्यांगजन, जो मांसपेशीय दुर्विकास (Muscular Dsytrophy) से पीड़ित है, 20 फरवरी तक जिला कार्यालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, झुन्झुनू में आवेदन पत्र जमा करवा सकेंगे। आवेदन पत्र के साथ एक फोटो,  मूल निवास प्रमाण पत्र, निःशक्तता प्रमाण एवं यूडीआईडी प्रमाण पत्र संलग्न किये जाने आवश्यक है। उक्त योजना के संबध में आवेदन पत्र एवं आवश्यक दिशा-निर्देश निदेशालय की वेबसाईट www.dsap.rajasthan.gov.in एवं जिला कार्यालय, उप निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, झुन्झुन से प्राप्त किये जा सकते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!