जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): होटल रॉयल बाग, न्यू सांगानेर रोड में इंद्रलोक फाउंडेशन द्वारा वूमेंस इंस्पिरेशन अवार्ड-2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन इंद्रलोक फाउंडेशन की डायरेक्टर इंदिरा बंसल ने किया। जिसमें बच्चों द्वारा नृत्य एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, साथ ही असहाय बालक-बालिकाओं को शिक्षा सामग्री, जैसे पुस्तक-पुस्तिकाएं, पेंसिल, बैग इत्यादि प्रदान किए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ.अपूर्वा सिंह, प्रदेश चुनाव समिति सदस्य एवं प्रवक्ता भाजपा, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा को इंद्रलोक फाउंडेशन की डायरेक्टर इंद्रा बंसल ने माला पहनाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि डॉ.अपूर्वा सिंह ने कार्यक्रम में आई हुई महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं का जीवन बड़ा ही चुनौती पूर्ण है। कभी घर-परिवार को संभालने की चुनौतियां हैं, तो कभी बच्चों के भविष्य के लिए अपने सपनों का त्याग है लेकिन फिर भी महिलाओं को वह पहचान नहीं मिल पाती, जिसकी वह असली हकदार हैं। ऐसे में इंद्रलोक फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रम उनके सपनों में रंग भर देते हैं और उन्हें स्वावलंबी एवं स्वाभिमानी बनने का बल प्रदान करते हैं। मुख्य अतिथि एवं इंद्रलोक फाउंडेशन की डायरेक्टर इंदिरा बंसल द्वारा महिलाओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में मीनू सिंह, बबीता शर्मा, डॉ.ललिता वर्मा, ललिता टांक, मंजू जाजू, रमेश टांक आदि ने भरपूर सहयोग किया।
इंद्रलोक फाउंडेशन द्वारा वूमेंस इंस्पिरेशन अवार्ड-2025 का हुआ आयोजन
By -
March 28, 2025
0
Tags: