निवाई (लालचंद सैनी): पंचायत समिति सभागार में राजस्थान दिवस के उपलक्ष में गुरूवार को प्रधान राम अवतार लांगडी की अध्यक्षता व विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव की उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई, जिसमें स्वामित्व योजनान्तर्गत 50 लाभार्थियों को पटटे वितरित किए गए। प्रधान राम अवतार लांगडी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेंवे। उन्होंने कहा सरकार की जनकल्याणकारी योजना का प्रत्येक पात्र को लाभ मिले। विकास अधिकारी यादव ने बताया कि बैठक में ग्राम पंचायत पलेई, खणदेवत, झिलाय व खंडवा के लाभार्थियों को पटटे जारी किए गए। इस अवसर पर सरपंच रमेश चन्द यादव, बाबूलाल मंडालिया, देवालाल गुर्जर, सीआर रामकिशोर मीणा, अतिरिक्त विकास अधिकारी नन्दकिशोर शर्मा, सहायक विकास अधिकारी कैलाश चन्द गुर्जर, महेन्द्र कुमार, सुरेश जांगिड, चिरंजीलाल मीणा, कमलेश लक्षकार, कनिष्ट सहायक प्रेमचन्द माली, शिवदयाल बैरवा, सागरराम सोनी, ग्राम विकास अधिकारी किशन नट, राधाकिशन बैरवा, कनिष्ट सहायक मदनलाल बैरवा व मंजू गुर्जर सहित कई कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
3/related/default