निवाई (लालचंद सैनी): गांव हिंगोटिया में शुक्रवार की दोपहर अज्ञात करण से एक बाडे में आग लग गई, जिसमेंं हजारों रूपए के चारा व घरेलु सामान जलकर राख हो गए। पूर्व सरपंच सूरज किरण तिवाडी ने बताया कि हिगाटिया निवासी बंशीलाल पुत्र हनुमान प्रसाद शर्मा के बाडे में अज्ञात करण से आग लग गई। जिसमें 10 हस्ती पाईप, 6 बोरी गेहू, दवा छिडकाने की मशीन व 4 बॉक जलकर राख हो गए। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सहायता से कुए पर मोटर चलाकर आग पर काबू पाया, जिससे बडा हादसा होने से टल गया। इस दौरान प्रभुलाल मीणा, लाईनमेन रणजीतसिंह कोकरा, हरसहाय मीणा व शंकर लाल मीणा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
3/related/default