निवाई (लालचंद सैनी): श्री श्याम सेवा संघ परिवार हनुमान नगर, श्री श्याम सेवा समिति व श्री श्याम सखा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में चतुर्थ श्रीश्याम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। श्याम भक्त मोहित टेलर व नरेश शर्मा ने बताया कि हनुमान नगर में दादू विहार के बाहर हरभांवता आश्रम के महामण्डलेश्वर बालकानन्द महाराज के सानिध्य में 29 मार्च को श्री श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। उन्होंने बताया कि महोत्सव को लेकर शहर सहित गांवों में भी लोगों को महोत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महोत्सव को लेकर कलकत्ता के फूलों से छप्पन भोग की आकर्षक झांकी सजाई जाएगी। इस दौरान इत्र पुष्प वर्षा, अखण्ड ज्योति, फूलों की होली व भजन संध्या सहित कई भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
3/related/default