डॉ.किरोडी ने कही बड़ी बात चुनाव के अंदर मुझे सारी शक्तियां मिलकर हराना चाहती थी

AYUSH ANTIMA
By -
0



अलवर/सवाई माधोपुर (मनीष अरोड़ा): अपनी बेबाक टिप्पणियों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले किरोड़ी ने फिर एक बार अपनी सरकार के खिलाफ एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि सरकार को 9 माह हो गए इस्तीफा दिए लेकिन अभी भी मेरा इस्तीफा स्वीकार नहीं किया और मुझे यह कहा जा रहा है कि आप तो क्षेत्र में काम करो। सवाई माधोपुर में कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर से मुखर अंदाज में नजर आए। जिला मुख्यालय पर आयोजित मीणा समाज के एक कार्यक्रम में डॉ.किरोडी लाल मीणा ने कहा कि चुनावों के दौरान सारी शक्तियां मुझे हराना चाहती थी लेकिन सवाई माधोपुर की जनता ने मेरी लाज़ रखी और चुनाव जिता दिया। किरोडी ने कहा कि अब वे पूरी मेहनत से काम करेंगे और प्रदेश के किसानों और जनता की समस्या का समाधान करेंगे। कृषि के क्षेत्र में प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को दूसरे राज्य में ले जाकर वहां की उन्नत तकनीक को समझने और जानने का प्रयास करेंगे ताकि यहाँ के किसानों को लाभ मिल सके। 
गौरतलब है कि किरोडी लाल मीणा ने मीणा समाज सेवा संस्थान सवाई माधोपुर द्वारा आयोजित मत्स्य जयंती एवं होली मिलन समारोह के दौरान मीणा समाज के लोगो को संबोधित करते हुए यह बात कही। कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम में विशाल कन्हैया दंगल का भी आयोजन किया गया। जिसमें कोशाली, उलियाणा, बिच्छौदोना एवं श्यामपुरा सहित विभिन्न क्षेत्रों की कन्हैया दंगल पार्टियो एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी। इस दौरान डॉ.किरोडी लाल मीणा ने पद दंगल पार्टी कलाकारों पर पुष्पवर्षा की ओर लोकगीतों की धुन पर जमकर  थिरके। इस दौरान उन्होंने महिलाओं और पुरुषों के साथ जमकर नृत्य किया और कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ओर से व्यक्तिगत रूप से 11 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि चुनाव जीतने के बाद सरकार में जब से किरोड़ी मंत्री बने, निरंतर अपनी बयानबाजी के चलते चर्चाओं में है और ताज्जुब की बात तो यह है कि राजस्थान की भाजपा सरकार खुले में उनके बयान देने के बावजूद भी अभी तक वहां पहुंचने की स्थिति में नहीं है कि क्या जवाब दे और क्या ना दें।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!