राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.प्रमोद येवले की राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से भेंटवार्ता

AYUSH ANTIMA
By -
0

जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो.प्रमोद येवले ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागड़े से राजभवन में मुलाकात की। इस अवसर पर कुलपति प्रो.प्रमोद येवले ने राज्यपाल को आरयूएचएस के कुलपति के रूप में अपनी प्राथमिकताओं और प्रस्तावित कार्य योजनाओं से अवगत कराया। राज्यपाल से भेंटवार्ता के दौरान प्रो.येवले ने कहा कि राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय देश-प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा के व्यापक प्रचार-प्रसार, चिकित्सा शिक्षा के सशक्तिकरण, सम्बद्ध महाविद्यालयों सु़द्धढ़ीकरण, विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के समन्वित विकास, कुशल अकादमिक प्रबंधन, संस्थागत उत्कृष्टता और विद्यार्थियों के कौशल संवर्धन निर्माण के साथ राजस्थान में वभिन्न रोजगार परक चिकित्सा पाठ्यक्रमों के सफल संचालन और इसकी लक्ष्य पूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है, जिससे फलस्वरूप राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान के चिकित्सा परिदृश्य का उत्कृष्ट माहौल विकसित हुआ है। राजस्थान राज्य में चिकित्सा शिक्षा के आधार स्तंभ के रूप में आरयूएचएस विकास के निरंतर नए आयाम स्थापित कर रहा है। अकादमिक उत्कृष्टता और राजस्थान प्रदेश में चिकित्सकीय परिवेश में अर्जित असंख्य उपलब्धियों के साथ आरयूएचएस ने राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट ख्याति अर्जित की हैं। राजस्थान के युवाओं को चिकित्सा शिक्षा में सुलभ अवसर प्रदान कर एवं चिकित्सा पाठ्यक्रमो की सफल संचालन के साथ राष्ट्रव्यापी पहचान स्थापित कर चुका है। नवनियुक्त कुलपति प्रो.प्रमोद येवले की राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े से यह शिष्टाचार भेंटवार्ता थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!