निवाई (लालचंद सैनी): शनि अमावस्या को लेकर इस बार शिवाजी पार्क के समीप स्थित शनि देव मंदिर में मेले का आयोजन किया गया है। मंदिर पुजारी पं.राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शनि अमावस्या का एक साथ योग बनने के कारण इस बार शनि मंदिर में विशेष आयोजन होंगे। सुबह 6 बजे से सायं 4 बजे तक भगवान शनि देव की निज मूर्ति का तेलाभिषेक किया जाएगा। इसको लेकर शनि अमावस्या की पूर्व संध्या को पर शुक्रवार को संपूर्ण रात्रि शनि जागरण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भजन गायक भगवान शनि देव की महिमा का वर्णन करेंगे। शनि अमावस्या को शाम 4 बजे भगवान का विशेष श्रंगार कर फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी। उन्होंने बताया कि न्याय के देवता भगवान शनि देव कि इस दिन पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है और जीवन के संकट दूर होते हैं।
शनि अमावस्या कल: शिवाजी पार्क के समीप स्थित शनि मंदिर में मेले का आयोजन
By -
March 27, 2025
0
Tags: