निवाई (लालचंद सैनी): समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा सांगा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से राजपूत समाज मे भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। गुरूवार को राजपूत समाज के लोगों ने सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार हरसोलिया को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में राजपूत समाज ने सांसद सुमन की संसद सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द करने व कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। समाज के लोगों ने कहा कि सांसद सुमन की टिप्पणी न केवल राजपूत समाज बल्कि संपूर्ण हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करने वाली है। ऐसी टिप्पणियां समाज में वैमनस्य और विद्वेष फैलती हैं। महाराणा सांगा भारत के स्वाभिमान, पराक्रम और बलिदान के प्रतीक हैं। उनकी गौरवशाली गाथा राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है। इस दौरान लोगों ने महाराणा सांगा जिंदाबाद और सांसद रामजीलाल सुमन मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञापन के दौरान राजपूत समाज के अजय सिंह बावड़ी, विक्रम सिंह जयलालपुरा, गोविंद सिंह पलेई, दुर्गासिंह सुनारी, डॉ.तेज भंवर सिंह राठौड़, गिरधर सिंह तंवर, नटवर सिंह राठौड़, प्रेमसिंह राजावत, निखवेंद्र सिंह, दिलीप सिंह कोलाडा, मोनी बना, योगेंद्र सिंह व बद्रीसिंह राजावत सहित राजपूत समाज के सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
सांसद सुमन को बर्खाश्त करने की मांग का राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
By -
March 27, 2025
0
Tags: